Mahila Samman Saving Certificate। Mahila samman bachat patra (महिला सम्मान बचत पत्र )

Mahila Samman Saving Certificate। Mahila samman bachat patra (महिला सम्मान बचत पत्र ) आज के Article में हम बात करेंगे Budget 2023 में महिलाओ के सम्मान में  एक बचत योजना शुरु करने की बात कही गयी थी. जिसका नाम Mahila Samman Saving Certificate ( महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र ) कहा गया था जिसका Notification MINISTRY OF FINANCE के Department of Economic Affairs ने 31 मार्च 2023 को निकाल दिया है। अब 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2025 के बीच सभी महिलायें इस स्कीम Mahila Samman Saving Certificate ( महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र ) में निवेश कर सकती हैं। जिसकी समस्त ज़ानकारी हम आपको इस Article में बताने जा जा रहे हैं। Mahila Samman Saving Certificate। Mahila samman bachat patra (महिला सम्मान बचत पत्र )

Mahila Samman Saving Certificate (महिला सम्मान बचत पत्र)

कौन खुला सकता है खाता  (Who Can Open)

  • कोई भी महिला अपने नाम से। 
  • कोई भी व्यक्ति अपनी Minor Girl के Guardian के रूप में।
  • NRI खाता नहीं खुला सकते हैं।
  • खाता सिर्फ पोस्ट ऑफिस में ही।

जमा राशि  (Deposit )

  • कम से कम 1000 रुपये इसके बाद 100 के गुणांक में।
  • Maximum 2 लाख सभी तरह के निवेश इस योजना में किसी भी Account Holder द्वारा।
  • इस योजना में 2 Account के बीच कम से कम 3 माह का अंतर होना चाहिए।

 कितना मिलेगा ब्याज़ (Interest )

  • 7.5 % Per Annum 
  • Interest तिमाही Calculate होगा। व खाते में जमा कर दिया जाएगा। और खाते के close के समय Paid कर दिया जाएगा। 
  • Account खोलने व Deposit में नियम का Contravention ( उल्लंघन ) होने पर सेविंग बैंक का इंटरेस्ट मिलेगा।

 निकासी  (Withdrawal )

  • इस योजना में ज़रूरत पड़ने पर आप पैसे को निकल सकते हैं। 1 साल के बाद अपने जमा अमाउंट का 40% तक।

समय से पहले बंद करना  (Premature Closure)

  • Account Holder की मृत्यु पर। 
  • विकट परिस्थितियों में –
  • (1 )जान जाने वाली बीमारी पर।
  • (2 ) Guardian की  मृत्यु पर।
  • नोट – Interest Principal अमाउंट के साथ वापस कर दिया जाएगा।  
  • खाता खोलने के 6 माह के अंदर बिना किसी कारण बताये ।
  • नोट – Interest Principal अमाउंट के साथ 2 % ब्याज़ कम करके (5.5 %पर ) पर  वापस कर दिया जाएगा।

 परिपक्वता  (Maturity)

  • 2 वर्ष की समाप्ति पर Interest Principle Amount के साथ दे दिया जाएगा। 

खाता कैसे खोलें  (How to Open Account)

  • Account Opening Form तथा KYC Document के साथ Post Office में खाता खुलवाया जा सकता है।
  • खाता खोलने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स पोस्ट ऑफिस साथ लेकर जाएं-
  • खाता खोलने का फॉर्म( यह पोस्ट ऑफिस में ही मिलेगा )
  • आपकी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • ID proof : कोई भी पहचान पत्र जैसे कि PAN card/ Voter ID/ Aadhaar /DL आदि
  • Address Proof: कोई निवास प्रमाण यथा Passport / Electricity Bill/ Ration card /Bank Passbook आदि

सुकन्या समृद्दि योजनामहिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र में अंतर 

  • दोनों योजना महिलाओ के लिए हैं। लेकिन Objective अलग-अलग हैं।
  • सुकन्या समृद्दि योजना 10 वर्ष से कम आयु की लड़कियों के लिए हैं। जो 10 वर्ष से कम आयु की लड़कियों के माता-पिता को उनकी शादी, शिक्षा के लिए पैसे जुटाने की एक योजना हैं। जबकि महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र का Objective महिलाओ को अधिक ब्याज देकर बचत के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • Yagna अवधि अलग-अलग है। सुकन्या समृद्दि योजना की 21 वर्ष है।जबकि महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र की अवधि 2 वर्ष है।
  • इस योजना की Detailed Information के लिए क्लिक करे  सुकन्या समृद्दि योजना

Interest CalculatorMahila samman bachat patra
  •  इस टेबल से 200000 रूपए जमा करने पर मिलने वाले interest को बताया गया है।

Expert Advice
  • मिलने वाला ब्याज Taxable है। जो महिला टैक्स दायरे में आते हैं, उनके लिए इससे बेहतर विकल्प PPF हैं
  • अगर महिला 60 वर्ष से ऊपर हैं तो 2 साल अवधि होने से यह एक अच्छा विकल्प है।
  • अगर आप टैक्सेबल है तो अपने घर के बुजुर्ग महिलाओ के नाम से ख़रीदे अगर वो taxable न हों।

     

   FAQ

Q1- क्या Mahila Samman Saving Certificate ( महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र ) का खाता बैंक में खोला जा सकता है?

Ans- नहीं सिर्फ पोस्ट ऑफिस में ही खोला जा सकता है।

Q2- Mahila Samman Saving Certificate ( महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र ) योजना कब से कब तक खुली है ?

Ans- 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2025 के बीच सभी महिलायें इस स्कीम Mahila Samman Saving Certificate ( महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र ) में निवेश कर सकती हैं।

Q3-Mahila Samman Saving Certificate ( महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र ) योजना की ब्याज दर क्या है?

Ans- 7.5 % Per Annum 

 

Mahila Samman Saving Certificate ( महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र ) के Notification पढ़े। 

   Read More –

3 thoughts on “Mahila Samman Saving Certificate। Mahila samman bachat patra (महिला सम्मान बचत पत्र )”

Leave a comment