Senior Citizen Saving Scheme(SCSS)-2023 in Hindi

आज के Article में, आपको  Post Office के Senior Citizen Saving Scheme (SCSS)-2023 के बारे बताऊँगा। यह सीनियर सिटीजन के लिए Post Office की सबसे Popular Scheme है। 1 April 2023 से Senior Citizen Saving Scheme (SCSS)-2023 में भी कुछ बदलाव किये गये हैं। जिससे यह Scheme पहले से ज़्यादा फायदेमंद हो गई है. आइये जानते हैं Post Office के Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) के बारे में सब कुछ जो आपको इसमें निवेश करने से पहले जानना आवश्यक है-

Senior Citizen Saving Scheme-2023(SCSS)

आइये अब एक-एक करके इस योजना से सम्बंधित सभी पहलु पर चर्चा करते हैं-

कौन खोल सकता है KVP (Account Opening)

Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) में Account Opening को निम्न Condition हैं –

  • 60 वर्ष की आयु से ऊपर का कोई भी नागरिक।
  • 55 वर्ष की आयु से ऊपर तथा 60 वर्ष की आयु से नीचे सेवानिवृत्त हुए सिविल कर्मचारी, जिनके पास नियमित भत्तों की प्राप्ति के 1 महीने के भीतर निवेश करने की बाध्यता हो।
  • 50 वर्ष की आयु से ऊपर और 60 वर्ष की आयु से नीचे सेवानिवृत्त हुए रक्षा कर्मचारी, जिनके पास नियमित भत्तों की प्राप्ति के 1 महीने के भीतर निवेश करने की बाध्यता हो।
  • खाता केवल individual  या  संयुक्त रूप से पत्नी के साथ खोला जा सकता है।
  • संयुक्त खाते में जमा की गई पूरी राशि केवल पहले खाता धारक के लिए ही योग्य होगी।

कितना कर सकते हैं जमा (Deposit)

  • कम से कम 1000 और 1000 के Multiple में। Maximum 30 लाख।
  • Excess Deposit रिफंड कर दिया जाएगा सामान्य Post office saving Interest Rate के हिसाब से। 
  • Income Tax में 80C के तहत छूट। 

👉👉 इसे भी पढ़े-Monthly Income Scheme (MIS)

SCSS interest rate 2023

  • 1 अप्रैल 2023 से SCSS में Interest Rate 8.2% Per Annum है।
  • Interest Quarter  के पूरे होने पर ही मिलेगा। जमा करने के बाद से 31 मार्च/30 जून /30 सितम्बर /31 दिसंबर को। 
  • Monthly Interest Payout Claimed न करने पर Extra Interest नहीं मिलेगा। 
  • Excess Deposit रिफंड कर दिया जाएगा सामान्य Post Office Saving Interest Rate के हिसाब से। 
  • Monthly Interest Payout को ECS के द्वारा Post Office Saving Account में डाल दिया जाएगा। 
  • Quarterly Interest में TDS कटेगा। यदि यह 50000 से अधिक हो। अगर TDS नहीं कटाना चाहते हैं तो Form 15G /15H जमा करना होगा

SCSS समय से पहले बंद करना (Premature Closure)

  • Account को कभी भी बंद किया जा सकता है। 
  • 1 साल से पहले बंद करने पर कोई Interest नहीं मिलेगा । 
  • यदि 1 साल से 2  साल के बीच में Account Close किया गया तो Principle Amount से 1.5 % काट लिया जाएगा। 
  • यदि 2 साल से 5 साल के बीच में Account Close किया गया तो Principle Amount से 1% काट लिया जाएगा। 
  • Extend Account खाता विस्तार करने के 1 साल बाद बंद कर सकते हैं। 

👉👉 इसे भी पढ़े-KVP। KVP Interest Rate। KVP Calculator। किसान विकास पत्र

परिपक्वता(Maturity)

  • Account 5 साल के बाद Close होगा। Account Close के लिए Application पासबुक के साथ पोस्ट ऑफिस में जमा करनी होगी।
  • Account Holder की Death होने पर Legal Heirs / Nominee को Account Close कर Amount Refund कर दिया जाएगा, Interest Saving Account का मिलेगा। 
  • अगर Spouse Joint Holder हो, तो Account चलता रहेगा। अगर Spouse Senior Citizen Saving Account (SCSS) के लिए Eligible हो। व कोई दूसरा SCSS Account न हो।

खाते का विस्तार (Extension of Account)

  • 3 साल तक Extend किया जा सकता है.( कुल 8 साल )
  • Maturity के 1 साल के अंदर Extend किया जा सकता है।
  • Extend अकाउंट का Interest Maturity के समय जो भी Interest Rate होगा। वही मिलेगा।

👉👉 इसे भी पढ़े-Time deposit in Post Office (TD in Post Office) -सावधि जमाखाता

SCSS Calculator-2023

यहाँ पर हमने 30 लाख (जो कि इस योजना में अधिकतम निवेश है) को लिया है।

SCSS Calculator-2023
source-Post Office Official App
  • अगर आप 1 लाख का निवेश इस योजना में करते है। तो आपको (61499/30)x1=2050 रूपए Quarterly मिलेगा,
  • इसी प्रकार 2 लाख की लिए (61499/30)x2= 4100 रूपए Quarterly मिलेगा।
  • इसी प्रकार किसी भी अमाउंट का ब्याज निकाल सकते हैं।

👉👉 इसे भी पढ़े-Mahila Samman Saving Certificate (महिला सम्मान बचत पत्र)

 Monthly Income Scheme (MIS) व SCSS में Comparison

अगर आप MIS व SCSS में Comparison करते हैं, तो पाएंगे कि दोनों ही योजना अच्छी है। तथा दोनों में कुछ बुनियादी फर्क भी हैं-

  • MIS योजना कोई भी ले सकता है। जबकि SCSS में उम्र कि शर्त है( 50 वर्ष/55 वर्ष / 60 वर्ष से अधिक)
  • MIS योजना में ब्याज Monthly मिलता है। जबकि SCSS योजना में ब्याज Quarterly मिलता है।
  • अगर MIS योजना की अधिकतम जमा 9 लाख पर ब्याज देखें तो वह 5550 रूपये है। वहीं SCSS योजना में 9 लाख पर ब्याज निकाले- पहले Quarterly ब्याज निकालते हैं, Formula (61499/30)x9=18449.70 रूपए, इस आधार पर Monthly ब्याज आता है। 18449.70/3=6149.90 रूपए, जो कि MIS योजना से (6149.90-5550) 599.90 या Round Figure में 600 रूपए ज़्यादा है ।
Expert Advice
  • अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आप इसी योजना में ही निवेश करें।
  • अगर आप सीनियर सिटीजन नहीं हैं तो अपने Parents के नाम पर योजना का फायदा उठायें।
  • अगर आप सीनियर सिटीजन नहीं हैं तो MIS एक अच्छा विकल्प है।
FAQ….

Q1-पोस्ट ऑफिस में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे अच्छी योजना कौन सी है?

Ans-Senior Citizen Saving Scheme (SCSS)

Q2-पोस्ट ऑफिस में सीनियर सिटीजन को कितना इंटरेस्ट मिलता है?

Ans-1 अप्रैल 2023 से SCSS में Interest Rate 8.2% Per Annum है।

Q3-5 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक योजना क्या है?

Ans-SCSS में आप कुल 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. SCSS में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की छूट मिलती है. व Quarterly ब्याज माल्टा है।

👉👉 इसे भी पढ़े-PPF In Hindi। Feature। Interest Rate। PPF Calculator