Post Office Saving Account(SB)। Interest Rate-2023

आज के Article में हम बात करने वाले है 2023-Post Office Saving Account। Feature। Interest Rate June-2023 के बारे में, समय के साथ पोस्ट ऑफिस ने भी अपने system को अपडेट किया है, अब आप पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (SB) में वही सब Facility प्राप्त कर सकते हैं जो आप अभी तक बैंक सेविंग अकाउंट में पा रहे थे। जैसे कि- इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, Message Alert आदि, तो आइये जानते है 2023-Post Office Saving Account। Feature। Interest Rate June-2023 के बारे में सभी जानकारी जो आपको जाननी ज़रूरी है इस अकाउंट को खोलने से पहले-

Post Office Saving Account(SB)। Interest Rate-2023

Post Office Saving Account(SB)। Interest Rate-2023

आइये अब Post Office Saving Account(SB) की विशेषताओं  की बात करते हैं।

कौन खोल सकता है अकाउंट(Account Opening in Post Office Saving Account(SB)

Post Office Saving Account खाता खोलने के लिए पोस्ट ऑफिस में जाकर Form-1 में आवेदन करना होगा या ऑनलाइन पोर्टल से भी ये आप कर सकते हैं, KYC पोस्ट ऑफिस में ही जमा होगा।

  • कोई भी व्यस्क आदमी खाता खोल सकता है।
  • संयुक्त खाता (Joint-A/Joint-B) खोल सकते हैं।
  • Joint-A खाते में दोनों के sign होने चाहिए पैसे निकालने के लिए।
  • Joint-B खाते में किसी एक के sign चाहिए पैसे निकालने के लिए।
  • Guardian अपने बच्चे के नाम से खाता खोल सकता है।( प्रमाण पत्र होना ज़रूरी है)
  • Guardian अपने Unsound Mind के Person/बच्चे के नाम से खाता खोल सकता है।( प्रमाण पत्र होना ज़रूरी है)
  • 10 साल से अधिक उम्र के Minor अपने नाम से खाता खोल सकता है।( प्रमाण पत्र होना ज़रूरी है)

साथ ही कुछ और बातों को भी नोट किया जाना आवश्यक है-

  • एक व्यक्ति द्वारा एक ही खाता खोला जा सकता है ।
  • केवल एक ही खाता खोला जा सकता है अपने बच्चे/10 वर्ष या उससे अधिक/Unsound Mind के Person/बच्चे व्यक्ति के नाम पर भी।
  • संयुक्त धारक की मृत्यु के मामले में, जीवित धारक एकमात्र धारक होगा, यदि जीवित धारक के पास पहले से ही एकल खाता है। तो संयुक्त खाता बंद कर दिया जाएगा।
  • एकल से संयुक्त खाता या संयुक्त खाता से एकल खाता में बदलने कि अनुमति नहीं है।
  • नामांकन खाता खोलने के समय अनिवार्य है।
  • Minor के व्यस्क होने पर नया अकाउंट ओपनिंग फॉर्म, KYC Documents सम्बंधित पोस्ट ऑफिस में जमा करवाना होगा। 
  • अँधा व्यक्ति भी खाता खुलवा सकता है तथा किसी को अपना खाता ऑपरेट करने के लिए आदिकृत कर सकता है।

👉👉 इसे भी पढ़े-Monthly Income Scheme (MIS)

Saving Account के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document For SA)

  • Form-1 खाता खोलने का फॉर्म
  • आपकी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • ID proof : कोई भी पहचान पत्र जैसे कि PAN card/ Voter ID/ Aadhaar /DL आदि
  • Address Proof: कोई निवास प्रमाण यथा Passport / Electricity Bill/ Ration card /Bank Passbook आदि
  • 👉👉 इसे भी पढ़े-KVP। KVP Interest Rate। KVP Calculator। किसान विकास पत्र

कितना कर सकते हैं जमा (Deposit)

Post Office Saving Account में  सभी जमा/निकासी केवल पूरे रुपये में होगी।​

  • न्यूनतम जमा राशि: – रुपये 500 (उसके बाद की  कम से कम 10 रुपये के गुणज में )
  • अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है।
  • वित्त वर्ष के अंत तक खाते की शेष राशि रुपये 500 से कम नहीं होनी चाहिए।
  •  👉👉 इसे भी पढ़े Senior Citizen Saving Scheme (SCSS)-2023

निकासी(Withdrawal)

Post Office Saving Account में  सभी निकासी केवल पूरे रुपये में होगी।​

  • Withdrawal राशि रुपये 50 से कम नहीं होगी।
  • न्यूनतम शेष राशि रुपये 500 से कम होने पर कोई निकासी नहीं होगी।
  • यदि वित्त वर्ष के अंत तक खाते की शेष राशि रुपये 500 से कम  होगी तो खाता रखरखाव शुल्क के रूप में 50 रूपए काट लिए जायेंगे और यदि खाते की राशि शून्य हो जाएगी, तो खाता से बंद कर दिया जाएगा।
  •  👉👉 इसे भी पढ़े Post Office Recurring Deposit Account (RD)

ब्याज़ (Post Office Saving Account Interest Rate)

  • 2023 में Post Office Saving Account(SA) में ब्याज दर 4% है।
  • ब्याज की गणना 10वीं तारीख से माह के अंत तक के  न्यूनतम शेष पर की जाएगी और पूरे रुपयों में की जाएगी।
  • यदि माह के 10वीं तारीख और माह के अंत के बीच में शेष राशि रुपये 500 से कम हो जाती है, तो उस माह में कोई ब्याज नहीं मिलेगा।
  • ब्याज को वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित ब्याज दर पर वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में जमा किया जाएगा।
  • खाता बंद करने के समय, ब्याज बंद होने वाले माह तक भुगतान किया जाएगा। 
  • आयकर अधिनियम के अनुसार धारा 80टीटीए के तहत, सभी बचत खातों से, वित्तीय वर्ष में कम से कम रुपये 10,000 तक का ब्याज आयकर राशि से छूटियाँ प्राप्त करता है।
  • 👉👉 इसे भी पढ़े Sukanya Samridhi Account – SSA (सुकन्या समृद्धि योज़ना)
  • 👉👉 इसे भी पढ़े Mahila samman bachat patra (महिला सम्मान बचत पत्र ) 

Post Office Account Opening Form

  • Forms आप यहाँ से download कर सकते हैं 👉👉FORMS

मूक खाता   (Silent Account)

  • अगर 3 वित्त वर्ष तक खाते से कोई भी जमा/निकासी न की जाए, तो खाता मूक खाता  माना जाएगा।
  • मूक खाते को दोबारा से चालू करने के लिए सम्बंधित पोस्ट ऑफिस में जाकर application देकर खाते की KYC करनी होगी।
  • इसे भी पढ़े

सेविंग खाते से मिलने वाले अन्य लाभ (Additional Facilities available on PO Savings Account)

Post Office Saving Account से मिलने वाले अन्य लाभ निम्न हैं , इन लाभों के लिए पोस्ट ऑफिस में जाकर सम्बंधित फॉर्म जमा करना पड़ेगा, आपकी सुविधा के लिए forms यहाँ से download कर सकते हैं 👉👉FORMS

  • ATM कार्ड
  • चेक बुक
  • मोबाइल बैंकिंग
  • Message Alert
  • अटल पेंशन योजना (APY)
  • Internet banking
  • प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
  • प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना(PMJJBY)
  • अगर आप और जानना चाहते है Click Here👉👉Post Office Savings Account Rules 2019
  • अगर आप और जानना चाहते है Click Here👉👉Government Savings Promotion General Rules,2018
Expert Advice
  • अगर आप पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो ही आप Post Office Saving Account में खाता खुलवाए। और Internet बैंकिंग ज़रूर लें, ताकि हर छोटे-छोटे काम के लिए पोस्ट ऑफिस न जाना पड़े जैसे-Post office RD खुलवाने के लिए Etc.
FAQ………

Ques1-Post Office Saving Account में ब्याज दर क्या है?

Ans-2023 में Post Office Saving Account(SA) में ब्याज दर 4% है।

Ques2What is the minimum amount in a post office savings account?

Ans-500 Rs

Ques3– क्या Post Office Saving Account में एटीएम कार्ड मिलता है?

Ans– हाँ, मगर उसके लिए apply करना होगा पोस्ट ऑफिस में।

Read More….

2 thoughts on “Post Office Saving Account(SB)। Interest Rate-2023”

Leave a comment