Best Free Credit Card 2023- Card Without Any Fee

आज के Article में हम बात करेंगे, ऐसे Best Free Credit Card 2023 – Without Any Fee के बारे में, वैसे तो आजकल मार्किट में Life Time Free Credit Card की बाढ़ आ रखी है, हर Bank चाहता है, ज़्यादा से ज़्यादा Customer Base बनाना। जिस वजह से लगभग हर इक bank ने इस तरह के Card निकाल रखे हैं। अगर में इन सभी Best Free Credit Card – Without Any Fee के बारे में बात करू तो हमारे इस लेख को पढ़ने वाले पाठकों में Confusion Create होगा,।इसलिए जो best of best है उसी के बारे में बात करते हैं।
तो अब में आपको बताने जा रहा हूँ इस कमाल के Best Free Credit Card 2023- Without Any Fee 2023 के बारे में –

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card

Best Free Credit Card - Without Any Fee
Source-Amazon App

आइये अब इस Best Cashback Credit Card 2023 के फ़ीचर के बारे में एक एक detail जानते हैं। जो इसे अपने सेगमेंट का बेस्ट बनता है।

Joining/Annual Fee And 

Welcome Benefit

***Non-Prime Member Welcome Benefit 2000 रूपए तक+3 Month Amazon  Prime Membership

  • Flat 200 रूपए First Transaction on Amazon Shopping/Bill Payment/Recharges 
  • Amazon Shopping 25% back up to 200 रूपए
  • Prepaid Recharge -50% back up to 100,
  • Postpaid Bill Payment 25% back up to 350,
  • DTH Recharge -25% back up to 200,
  • Broadband Bill Payment 25% back up to 400,
  • Gas Cylinder Payment 25% back up to 150-2 times,
  • Electricity Bill Payment 20% back up to 250
  • 3- Month Eazydiner Prime Membership
  • 3- Month Amazon  Prime Membership

***Prime Member Welcome Benefit 2500 रूपए तक

  • Flat 300 रूपए First Transaction on Amazon Shopping/Bill Payment/Recharges 
  • Amazon Shopping 25% back up to 200 रूपए
  • Prepaid Recharge -50% back up to 100,
  • Postpaid Bill Payment 25% back up to 350-2 times
  • DTH Recharge -25% back up to 250,
  • Broadband Bill Payment 25% back up to 400,
  • Gas Cylinder Payment 25% back up to 150-2 times,
  • Electricity Bill Payment 20% back up to 250
  • 3- Month Eazydiner Prime Membership
  • 3- Month Amazon  Prime Membership

Read More….

मुख्य आकर्षण (Key Benefit)

कार्ड के Key Benefit निम्न हैं –

  • Lifetime free Credit Card
  • Amazon पर खरीदारी पर 5 % का Cashback Amazon Prime Members के लिए, Non Amazon Prime Members के लिए 3 % का Cashback
  • Amazon पर Flight/Hotel बुकिंग पर – 5% (Non Amazon Prime Members के लिए 3 %)
  • Amazon पर Gift Card / Ebook Purchase पर – 2% ( सभी के लिए )
  • Store पर खरीदारी पर 1 % का Cashback
  • International Spend 1 % का Cashback
  • Amazon पर बिल Payment पर 2 % का Cashback
  • Fuel Surcharge वेवर – 1%
  • No-Cost EMI- 365 Days of No-Cost EMI on  10 Crore products on Amazon   
  • Amazon पे पार्टनर मर्चेंट्स पर किए गए ट्रांजेक्शन पर 2% कैशबैक (Yatra,Book My Show, Freshmenu, Faasos, Byju’s और Urbanladder जैसे ब्रांड अमेज़न पार्टनर मर्चेंट हैं।)- सभी के लिए (Prime/Non Amazon)
  • 4 Airport Lounge Visit per Year

*कृप्या ध्यान दें कि आपको कैशबैक अमेज़न-पे बैलेंस के रूप में ही मिलेगा। जो अमेज़न app में दिखेगा जिसका Use आप amazon पर या Partner app पर Cash की तरह ही कर सकते हैं।

श्रेणी कैशबैक
Amazon प्राइम मेंबर्स Amazon पर की गई खरीददारी पर 5% कैशबैक
Amazon नॉन- प्राइम मेंबर्स Amazon पर की गई खरीददारी पर 3% कैशबैक
Amazon पे मर्चेंट्स* Amazon पे पार्टनर मर्चेंट्स पर की गई खरीददारी, गिफ्ट कार्ड, फ्लाइट बुकिंग, रिचार्ज और बिल पेमेंट के लिए किए गए ट्रांजेक्शन पर 2% कैशबैक
अन्य खर्चे 1% कैशबैक

Yatra,Book My Show, Freshmenu, Faasos, Byju’s और Urbanladder जैसे ब्रांड अमेज़न पार्टनर मर्चेंट हैं

किन पर नहीं मिलेगा Cashback

  • Fuel Spends
  • EMI पेमेंट पर। 
  • Rent पेमेंट पर।
  • किसी Purchase को EMI में बदलने पर। 
  • वॉलेट को लोड करने पर।
  • सोने की खरीददारी पर। 
  • Cash लेने पर।
  • Outstanding Balance के पेमेंट पर।

कहाँ से लें,Amazon Pay ICICI Bank Credit Card

आप दो तरह से इस कार्ड को लें सकते हैं –

  1. Amazon के APP से apply करने पर।
  2. Existing ICICI Customer को।
  3. Cash Karo के मोबाइल APP को DOWNLOAD करें।
  4. इसे भी पढ़े—->>Small Finance Bank FD and Best Interest Rates 2023

डाक्यूमेंट्स कौन कौन से चाहिए 

  • PAN Card
  • Salary Slip
  • Photo
  • Address Proof
कार्ड को बेस्ट कैशबैक कार्ड बनाने वाली खूबियां 

कुल मिलाकर 3  बातें इस कार्ड को नंबर 1 बनाती हैं –

  1. पहली अनलिमिटेड कैशबैक 
  2. दूसरी 1  कैशबैक On All Categories 
  3. Lifetime free Credit Card
  4. Amazon पर खरीदारी पर 5 % का Cashback
क्यों लें ये कार्ड

इस कार्ड को लेने के मुख्य कारण हैं –

  • यदि आप Amazon  (5% Cashback) पर खरीददारी करते हैं।
  • यदि आप ऑफलाइन खरीददारी करते हैं। (1% कैशबैक) तो ये कार्ड आप के लिए है।
  • यदि आप फ्री क्रेडिट कार्ड चाहते है।
क्या न करें

आप कोई भी क्रेडिट कार्ड लें, ये बातें आप को हमेशा ध्यान में रखनी हैं-

  • Card का बिल पूरा पेमेंट करें। Minimum पेमेंट न करें। क्योकि Rest Amount पर 3.6% Par Month (52.86% Anually) का ब्याज लिया जाता है। जो कि बहुत-बहुत ज़्यादा है। और बैंक चाहते भी हैं की कस्टमर Minimum पेमेंट ही करें ताकि ज़्यादा लाभ कमाया जा सके।
  • Card से कभी भी कैश न निकालें इसमें भी बैंक फीस वसूलते हैं।
  • Card की लिमिट का 30% से अधिक खर्च न करें। इससे CIBIL स्कोर पर Impact पड़ता है।
  • Card की लिमिट इतनी रखें कि आप 15-20% तक उसे खर्च कर पाएं। उदहारण के तौर पे यदि महीने का खर्च 20000 करते है कार्ड से, तो Card की लिमिट 1 लाख रखें। यदि कार्ड कि लिमिट 2 लाख है तो कस्टमर केयर पर कॉल कर उसे 1 लाख करवाएं।
  • क्रेडिट कार्ड लेना तभी सही है जब आप उसका फायदा उठाना जानते हैं।
Expert Advice

अब हम इस आर्टिकल के सबसे Important पार्ट में आ गए हैं। जिसमे हम ये बताने वाले हैं  कैसे इस कार्ड से अधिक फायदा ले सकते हैं –

  • गाड़ी में फ्यूल Card से ही डलायें। 
  • Amazon से ही groceries ख़रीदे।
  • ऑफलाइन में 1% के कैशबैक के लिए कार्ड का use करें। 
  • Mobiquik app को link से Download पर आपको मिलेंगे कई Rewards 👉👉Download
  • क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के लिए CRED APP का use करें, अगर कार्ड का बिल 5000 हैं तो एक बार में 1000 हैं जमा करें, और 3 दिनों तक Jackpot प्ले करें और 2-100 तक रोज कमाए। जो अगले बिल पर सीधे काम हो जाएगा। अगर 3 दिनों में 50 रूपए कैशबैक मिला हैं तो अगला बिल 1050 का करें ताकि 1050-50=1000 फिर 3 दिनों तक Jackpot प्ले करें। और खूब कैशबैक earn करें।
  • लिंक से CRED APP Download करने पर आपको मिलेगा 250 रूपए पहले बिल पर 👉👉Download

आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर करें

Point to be Noted

  • ICICI द्वारा जारी अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में आप देख सकते हैं कि आपने पिछली बिलिंग साइकल में कितने रिवॉर्ड/ कैशबैक कमाया।
  • इस कार्ड में रिवॉर्ड/ कैशबैक मिलने की कोई सीमा नहीं है और रिवॉर्ड को रिडीम/ उपयोग करने पर भी आपसे कोई फीस नहीं ली जाती है।
  • ई-बुक्स, गिफ्टकार्ड्स (फिज़िकल और डिजिटल दोनों), अमेज़न पे मनी लोड और ऑटो-रीलोड, बिल भुगतान, मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज पर कार्डधारक को प्राइम स्टेटस के बावजूद 2% कैशबैक मिलेगा
  • गोल्ड खरीदने, अमेज़न पर EMI में खरीदारी करने और फ्यूल की खरीद पर कोई कैशबैक नहीं दिया जाता है।
  • कुल मिलकर देना कुछ नहीं है,बस लेना ही लेना है अनलिमिटेड Cashback

Telegram APP से जुड़े और पायें USEFUL INFORMATION सबसे पहले 👉👉Clickme

WHATAAPP से जुड़े और पायें USEFUL INFORMATION सबसे पहले 👉👉Click Me

READ MORE…….

Leave a comment