Best UPI Rupay Credit Card 2024 -Tata Neu HDFC Rupay Card

Best UPI Rupay Credit Card 2024 अगर आप Rupay Credit Card को लेने का सोच रहे हैं तो आज का लेख आप के लिए खास होने वाला है। साथ ही आपकी सोच को नया नजरिया भी प्रदान करेगा।

Rupay Credit Card का सबसे बड़ा फायदा यह है। कि इससे आप UPI पेमेंट भी कर सकते हैं, साथ ही आप UPI पेमेंट 1% तक का Cashback प्राप्त कर सकते हैं। कैसे जानते हैं आज के इस Article में – आज हम बात करने वाले हैं Best Rupay Credit Card 2024  के बारे में । इस कार्ड का नाम है – Tata Neu HDFC Rupay Card

अब जब हमने Credit  Card ले ही लिया है तो उसका Use करना भी ज़रूरी हो जाता है। अगर हम क्रेडिट कार्ड होने के बाद भी उसका Use नहीं करते है तो वह हमारे CIBIL Score पर high Impact  डालता है। अगर फिर भी आप क्रेडिट कार्ड Use नहीं करना चाहते हैं तो उसकी फीस भरने से कोई फायदा नहीं, उसे बैंक में जाकर Surrender करना एक बेहतर विकल्प है।

किसी भी Credit Card का फुल फायदा उठाने के लिए उसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करना ज़रूरी है। तो आज के इस informative Article को पूरा पढ़े। और Expert advice सेक्शन को ज़रूर पढ़े। क्योकि अधूरा ज्ञान सबसे बुरा होता है।

Tata Neu Plus HDFC Rupay Card

Best Rupay Credit Card 2024 For Multiple Benefit-Tata Neu HDFC Rupay Card
Best Rupay Credit Card 2024-Tata Neu HDFC Rupay Card

आइये अब इस Best Rupay Credit Card 2024 के बारे में एक एक detail जानते हैं। जो इसे अपने सेगमेंट का बेस्ट बनता है।

Joining/Annual Fee And Welcome Benefit

  • Joining Fee – 500+GST(18%)=590
  • Annual Fee – 500+GST(18%)=590
  • मेरे Link से कार्ड अप्लाई करने पर आपको मिलेगा ये कार्ड Lifetime फ्री ऑफर के साथ, साथ ही मिलेंगे 500 Neu Coin तो  ClickMe 
  • कार्ड पर Minimum खर्च की की कोई Condition नहीं है। आप चाहे तो 1 रूपए भी spend कर सकते हैं।
  • सालाना 100000 खर्च करने पर Annual Fee-500+GST(18%)=590 माफ कर दी जाएगी। लेकिन मेरे Link से कार्ड अप्लाई करने पर आपको मिलेगा ये कार्ड Lifetime फ्री ऑफर के साथ,
  • Welcome Benefit 499 Neu Coins मिलेंगे। 
  • Welcome Benefit प्राप्त करने के लिए कार्ड लेने के 30 दिनों के अंदर Transaction करना ज़रूरी है।
  • कार्ड का सारा process online होगा, कहीं भी जाने की ज़रूरत नहीं,
  • इसे भी पढ़े Senior Citizen Saving Scheme (SCSS)-2024
  • इसे भी पढ़े Sukanya Samridhi Account – SSA (सुकन्या समृद्धि योज़ना)
  • इसे भी पढ़े Mahila samman bachat patra (महिला सम्मान बचत पत्र )

मुख्य आकर्षण (Key Benefit)

कार्ड के Key Benefit निम्न हैं –

# कैशबैक का मतलब Tata Neu App पर Neu Coins से है। जिसे आप Tata Neu App पर या किसी भी तरह की खरीद पर या टाटा ब्रांड स्टोर/ प्रिफर्ड पार्टनर पर रिडीम कर सकते हैं। 

# 1 Neu Coin=1 Rupee

Neu Coins Redemption

# Neu Coins का Use आप Tata Neu App/Website पर निम्न ब्रांड की खरीद पर कर सकते हैं।

# Neu Coins की वैलिडिटी 365 दिन है।

किन पर नहीं मिलेंगे Neu Coins

  • Fuel Spends
  • EMI पेमेंट पर। 
  • Rent पेमेंट पर।
  • किसी Purchase को EMI में बदलने पर। 
  • वॉलेट को लोड करने पर।
  • Cash लेने पर।
  • Outstanding Balance के पेमेंट पर।

कहाँ से लें Tata Neu Plus HDFC Rupay Card

**इस कार्ड को आप निम्न तरीको से प्राप्त कर सकते हैं-

  • Tata Neu App से कार्ड अप्लाई करने पर मेरे लिंक से अप्लाई करने पर आपको मिलेगा ये कार्ड Lifetime फ्री ऑफर के साथ👉👉👉 ClickMe
  • Cash Karo के मोबाइल APP से apply करने पर।( इसमें  आपको 1500 रूपए रिवार्ड्स अलग से मिलेगा Cash Karo के मोबाइल APP पर ) जिसे आप सीधे अकाउंट में ले सकते हैं।
  • Cash Karo के मोबाइल APP को👉👉 DOWNLOAD करें।

डाक्यूमेंट्स कौन कौन से चाहिए 

  • PAN Card
  • Salary Slip
  • Photo
  • Address Proof
कार्ड को बेस्ट कैशबैक कार्ड बनाने वाली खूबियां

कुल मिलाकर 3  बातें इस कार्ड को नंबर 1 बनाती हैं –

  • Unlimited Neu Coins-10% on Tata Neu App
  • Upi पर चले।
  • *Lifetime free Credit Card
  • Bill and Recharge Section tata neu App पर 2% Neu Coins
  • HDFC कार्ड के ऑफर्स पर किसी भी App पर काम करे।
क्यों लें ये कार्ड

इस कार्ड को लेने के मुख्य कारण हैं –

  • यदि आप Tata Neu App  (10% Neu Coins) पर खरीददारी करते हैं।
  • यदि आप Upi पर भी Cashback चाहते हैं। (1% कैशबैक) तो ये कार्ड आप के लिए है।
क्या न करें

आप कोई भी क्रेडिट कार्ड लें, ये बातें आप को हमेशा ध्यान में रखनी हैं-

  • Card का बिल पूरा पेमेंट करें। Minimum पेमेंट न करें। क्योकि Rest Amount पर 3.6% Per Month (52.86% Anually) का ब्याज लिया जाता है। जो कि बहुत-बहुत ज़्यादा है। और बैंक चाहते भी हैं की कस्टमर Minimum पेमेंट ही करें ताकि ज़्यादा लाभ कमाया जा सके।
  • Card से कभी भी कैश न निकालें इसमें भी बैंक बहुत ज़्यादा फीस वसूलते हैं।
  • Card की लिमिट का 30% से अधिक खर्च न करें। इससे CIBIL स्कोर पर Impact पड़ता है।
  • Card की लिमिट इतनी रखें कि आप 15-20% तक उसे खर्च कर पाएं। उदाहरण के तौर पे यदि महीने का खर्च 20000 करते है कार्ड से, तो Card की लिमिट 1 लाख रखें। यदि कार्ड कि लिमिट 2 लाख है तो कस्टमर केयर पर कॉल कर उसे 1 लाख करवाएं।
  • क्रेडिट कार्ड लेना तभी सही है जब आप उसका फायदा उठाना जानते हैं।
Expert Advice

अब हम इस आर्टिकल के सबसे Important पार्ट में आ गए हैं। जिसमे हम अपना फायदा Maximum कर सकते हैं –

  • अगर गाड़ी में फ्यूल Tata Neu Plus HDFC Rupay कार्ड से डालते हैं। तो 400 से 5000 के बीच। Fuel surcharge Waive हो।
  • Bigbasket से groceries ख़रीदे।
  • अगर आप CRED App पर UPI में Tata Neu Plus HDFC Rupay कार्ड को सेव करते हैं तो आप 2% तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं( 1% के Neucoin+1% तक का कैशबैक CRED app पर।
  • साल का 1 लाख खर्च करने पर Annual Fee माफ़ हो जाएगी (Upi+Fuel पर use करके)
  • ऑफलाइन में Total Spend  का कैशबैक @1%
  • बिल पेमेंट कैशबैक @2%
  • UPI पेमेंट का पैसा आपके बैंक खाते में रहे तो उसका 30 दिन का ब्याज 
  • क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के लिए CRED APP का use करें, अगर कार्ड का बिल 5000 हैं तो एक बार में 1000 हैं जमा करें, और 3 दिनों तक Jackpot प्ले करें और 2-100 तक रोज कमाए। जो अगले बिल पर सीधे काम हो जाएगा। अगर 3 दिनों में 50 रूपए कैशबैक मिला हैं तो अगला बिल 1050 का करें ताकि 1050-50=1000 फिर 3 दिनों तक Jackpot प्ले करें। और खूब कैशबैक earn करें।
  • अगर आपके CRED APP नहीं है। तो मेरे मेरे लिंक से CRED APP डाउनलोड पर आपको मिल सकता है 250 रूपए तक अपने पहले बिल पेमेंट पर👉👉👉 ClickMe

 

आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर करें 

Telegram APP से जुड़े और पायें USEFUL INFORMATION सबसे पहलेClickme

WHATAAPP से जुड़े और पायें USEFUL INFORMATION सबसे पहलेClick Me

READ MORE…….

upi के  हर transaction पर कैशबैक देने वाला कार्ड ( 1% तक )

Leave a comment