ये आर्टिकल खास आपके लिए है अगर आपके पास कोई भी वाहन (Vehicle) है। आप अक्सर सोचते होंगे कि काश ऐसा होता कि और चीज़ो की तरह पेट्रोल भराने पर भी कुछ बचत होती तो मज़ा ही आ जाता। तो आज के इस धमाकेदार आर्टिकल Earn 2% Cash on Filling Petrol-पेट्रोल भराने पर भी कैश कमाएं में हम जानने वाले है कि कैसे हम पेट्रोल खरीद पर बचत कर सकते है वो भी 2% तक।
आज से पहले आपने सोचा भी नहीं होगा कि पेट्रोल खरीद पर भी आपको Earning हो सकती है, वैसे कई Fuel क्रेडिट कार्ड हैं। जो पेट्रोल खरीद पर कैशबैक देते हैं लेकिन उनके terms and conditions इतने सारे हैं। कि उन क्रेडिट कार्ड से दूर रहना ही भला है। फिर इन कार्ड में कैशबैक लेने की भी लिमिट है। लेकिन जो हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं उसमे Unlimited कैश Earn कर सकते हैं।
अगर आप अधिकतम लाभ उठाना चाहते है। तो आर्टिकल Earn 2% Cash on Filling Petrol-पेट्रोल भराने पर भी कैश कमाएं को पूरा पढ़े। और Expert advice सेक्शन को ज़रूर पढ़े। क्योकि अधूरा ज्ञान सबसे बुरा होता है।
Earn 2% Cash on Filling Petrol-पेट्रोल भराने पर भी कैश कमाएं
तो आइये जानते हैं पूरे Process को, कि कैसे हमें Cash Earn करना है-
इसके लिए हम कुछ step follow करने होंगे, वा कुछ App की ज़रूरत भी होगी-
Google Pay से Fuel पर Earning
ये तरीका उन लोगों के लिए है जिनके पास किसी भी तरह का कोई भी Credit Card नहीं है। वे निम्न Step follow करें-
- Google Pay open करें। अगर अभी तक आपके पास Google Pay नहीं है, तो मेरे link से Download करने पर आप 100₹ तक पा सकते हैं पहले Upi transfer पर।
- Google Pay के Home पेज पर नीचे की तरफ offer section दिखेगा। उसे click करें।
- अगले पेज पर indianoil में नीचे join button पर click करें।
- अपनी डिटेल भरें, Indianoil Xtrarewards प्रोग्राम में ज्वाइन के लिए।
- अगले पेज पर आपका Indianoil Xtrarewards card number. Points व उनकी ₹ में value show होगी।
- जब आपके पास 100 point हो जायेंगे। तो यहीं पर Redeem का option आयेगा। Redeem करते ही ₹ आपके बैंक एकाउंट में credit हो जायेंगे।
- 75₹ के फ्यूल किसी भी Indian_Oil पेट्रोल पंप से भराने पर आपको 1 Xtrarewards Point मिलेगा, अर्थात 750 पर 10 Xtrarewards Point मिलेंगे।
- 100 Xtrarewards Point होने पर Redeem का option दिखाई देगा, 100 Xtrarewards Point की Value 30₹ होती है जिसे Direct अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
- अगर आपके पास Indane का गैस सिलिंडर हैं तो आप IndianOil One App को Play_store से डाउनलोड कर वहां से गैस बुकिंग पर भी Xtrarewards Point को प्राप्त कर सकते हैं, उन्हें भी Google pay App पर रिडीम कर सकते हैं।
- 👉👉 इसे भी पढ़े Senior Citizen Saving Scheme (SCSS)-2023
- 👉👉 इसे भी पढ़े Sukanya Samridhi Account – SSA (सुकन्या समृद्धि योज़ना)
- 👉👉 इसे भी पढ़े Mahila samman bachat patra (महिला सम्मान बचत पत्र )
CRED से Fuel पर Earning
ये तरीका उन लोगों के लिए है जिनके पास Rupay Credit Card है। वे निम्न Step follow करें-
- CRED App open करें। अगर अभी तक आपके पास CRED App नहीं है, तो मेरे link से Download करने पर आपको मिलेगा 250 रूपए का Joining Bonus एकदम फ्री पहले कार्ड के बिल पेमेंट पर।
- अगर आपके पास Rupay Credit Card है तो आप उसे CRED App में Upi में save कर लें। CRED से Scan_and_Pay करने पर 1 से 10 रूपए तक मिलते हैं। साथ ही Rupay Credit Card पर Upi पेमेंट पर 1% तक का कैशबैक मिलता है।
- फिर Rupay Credit कार्ड के बिल पेमेंट पर आप को मिलेगा 2% तक का कैशबैक।
- कैसे मिलेगा 2% कैशबैक पढ़े👉👉Best Credit Card Bill Payment App- क्रेडिट कार्ड बिलो पर भी कैश कमाएं
- इस प्रकार आपको मिलेगा 2% से अधिक की Earning Fuel भराने पर।
इसे भी पढ़े—->>Small Finance Bank FD and Best Interest Rates 2023
Credit Card से Fuel पर Earning
ये तरीका उन लोगों के लिए है जिनके Credit Card तो है पर Rupay Credit Card नहीं है। वे निम्न Step follow करें-
- सबसे पहले ये जान लें कि आपके Credit Card में Fuel Surcharge Waiver के लिए लिमिट क्या है। जैसे Fuel Surcharge Waiver के लिए फ्यूल लिमिट 400-3000 रूपए है। तो फ्यूल 400 से 3000 रूपए के बीच का ही भरायें, कहीं ऐसी गलती न कर बैठे कि 400 रूपए से कम का फ्यूल भरा बैठें।
- फिर Credit कार्ड के बिल पेमेंट पर आप को मिलेगा 2% तक का कैशबैक।
- कैसे मिलेगा 2% कैशबैक पढ़े👉👉Best Credit Card Bill Payment App- क्रेडिट कार्ड बिलो पर भी कैश कमाएं
READ MORE…….
- Sukanya Samridhi Yogna – SSY
- 2023-Post Office Saving Account। Feature। Interest Rate June-2023
- Post Office Recurring Deposit Account (RD)
- National Saving Certificate(NSC) राष्ट्रीय बचत पत्र
Expert advice
अब हम इस आर्टिकल के सबसे Important पार्ट में आ गए हैं। जिसमे हम ये जानेंगे कि कैसे fuel पर Earning को Maximum, करना है –
- गाड़ी में फ्यूल Credit Card से ही डलवाये। इसके 3 फायदे होंगे, पहले क्रेडिट कार्ड Use होने से आपका CIBIL Score Improve होगा, दूसरा Annual Fee में छूट मिलेगी Spend limit को प्राप्त करने के लिए। तीसरा बिल पेमेंट पर मिलने वाला Cashback.
- अगर आपके पास किसी भी तरह का कोई भी Credit Card नहीं है। तो Google Pay का Use करें। Earning कम होगी, पर होगी ज़रूर।
- अगर आपके पास Rupay Credit Card है तो आप उसे CRED App में Upi में save कर लें। CRED से Scan_and_Pay करने पर 1 से 10 रूपए तक मिलते हैं। साथ ही Rupay Credit Card पर Upi पेमेंट पर 1% तक का कैशबैक मिलता है।
- क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के लिए CRED APP का use करें, अगर कार्ड का बिल 5000 हैं तो एक बार में 1000 ही जमा करें, और 3 दिनों तक Jackpot प्ले करें और 2-100 तक रोज कमाए। जो अगले बिल पर सीधे कम हो जाएगा। अगर 3 दिनों में 50 रूपए कैशबैक मिला हैं तो अगला बिल 1050 का करें ताकि 1050-50=1000 फिर 3 दिनों तक Jackpot प्ले करें। और खूब कैशबैक earn करें।
- क्योकि कार्ड बिल आने के बाद 15 दिन का समय ही मिलता है। तो कोशिश करें अगर बिल 5000 से ज़्यादा है। जैसे 5 अगस्त को अपने 20000 का कार्ड से पेमेंट किया और बिल Generation Date 30 अगस्त है, तो आप 30 अगस्त का इंतज़ार न करते हुए 6 अगस्त से ही CRED App से 1000 रूपए पेमेंट कर 3 दिनों तक Jackpot प्ले करें। और Casbback कमाएं।
- लिंक से CRED APP Download करने पर आपको मिलेगा 250 रूपए पहले बिल पर 👉👉Download
Read More …………………………
- Senior Citizen Saving Scheme (SCSS)-2023
- KVP- किसान विकास पत्र
- Time deposit in Post Office(TD in Post Office)
- Mahila samman bachat patra (महिला सम्मान बचत पत्र )
- PPF In Hindi। Feature। Interest Rate। PPF Calculator
- 👉👉 इसे भी पढ़े-KVP। KVP Interest Rate। KVP Calculator। किसान विकास पत्र
- 👉👉 इसे भी पढ़े-Best Free Credit Card 2023 – Without Any Fee
- 👉👉 इसे भी पढ़े Best Credit Card for Bill Payment – Freecharge Plus Credit Card
आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर करें
Telegram APP से जुड़े और पायें USEFUL INFORMATION सबसे पहले 👉👉Clickme
WHATAAPP से जुड़े और पायें USEFUL INFORMATION सबसे पहले 👉👉Click Me