PPF In Hindi। Feature। Interest Rate। PPF Calculator

PPF In Hindi। Feature। Interest Rate। PPF Calculator। आज के Article में हम बात करने जा रहे हैं, लघु बचत की की सबसे Popular Scheme के बारे में, जिसका नाम है -Public Provident fund (PPF), Hindi में इस Small Saving Scheme को लोक भविष्य निधि या सार्वजनिक भविष्य निधि कहते हैं। इस योजना में हर भारतीय को निवेश करना चाहिए। क्योकि Long Term में इससे At Present की Interest Rate के हिसाब से 15 सालो में 40 Lakh से अधिक का Corpus Generate किया जा सकता है। इसे Post Office या bank कहीं भी खुलाया जा सकता है। चाहे SBI Public Provident fund (PPF) हो या Post Office Public Provident fund (PPF) हो।  Interest Rate Public Provident fund (PPF) में सब जगह एक ही होती है। इसलिए इस बारे में Confusion में न रहें कि PPF Interest Rate बैंक में ज़्यादा है या Post Office में।  यह ऐसी अल्प बचत योज़ना है जो हर भारतीय के दिल से जुड़ी है, At Present Public Provident fund (PPF) Interest Rate 7.1% Annually  है। जिसको  Last Year की तरह Same रखा गया है। तो आइये जानते हैं  PPF के Feature। Interest Rate। PPF Calculator के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आज के इस Informative article में-

PPF In Hindi। Feature। Interest Rate। PPF Calculator PPF In Hindi। Feature। Interest Rate। PPF Calculator

कौन खोल सकता है PPF में अकाउंट(Account Opening)

  • कोई भी वयस्क आदमी।
  • Guardian अपने बच्चे के नाम पर।
  • एक नाम पर एक ही  Public Provident fund (PPF) Account खोल सकते हैं। चाहे वो बैंक में हो या पोस्ट ऑफिस में।

पीपीएफ एकाउंट के लिए आवश्यक  डाक्यूमेंट्स(Document For A/c Open)

  • PPF खाता खोलने का फॉर्म
  • आपकी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • ID proof : कोई भी पहचान पत्र जैसे कि PAN card/ Voter ID/ Aadhaar /DL आदि 
  • Address Proof: कोई निवास प्रमाण यथा Passport / Electricity Bill/ Ration card /Bank Passbook आदि

कितना कर सकते हैं जमा (Deposit)

  • कम से कम 500 और Maximum 1.5 Lakh।
  • कितनी भी बार पैसा जमा कर सकते हैं खाते में Financial Year में पर Maximum 1.5 Lakh ।
  • Cheque /Cash से जमा कर सकते हैं।
  • Income Tax के Section 80C के तहत छूट मिलती है (1.5 Lac तक )

खाते का जारी न रह पाना(Discontinuation of Account)

  • अगर PPF Account में किसी साल Minimum Deposit 500 रुपये जमा न करने पर। 
  • Loan या निकासी Discontinue Account पर उपलब्ध नहीं। 
  • Discontinue Account को Continue करने के लिए Default Year का Minimum Deposit 500 रूपए तथा Default Fee 50 रूपए जमा करना होगा। तब खाता Continue हो जाएगा।
  • PPF के Maximum Deposit 1.5 Lakh में Default Year का Deposit 500 रूपए भी Count होगा। 

ब्याज़ (Interest) 

  • Interest Rate भारत सरकार द्वारा समय समय पर जारी।
  • Interest Month के Minimum Balance पर, 5 तारीख़ से Month के Last Day के बीच में।
  • Interest FY के अंत में मिलेगा चाहे Account Transfer कराया गया हो (Post Office to Bank) तब भी।
  • Interest Tax Free होता है।
  • अभी 1 अप्रैल से 30 जून तक के लिए Interest rate 7.1% है।

निकासी (Withdrawal) 

  • खाता खोलने के वर्ष को छोड़कर पांच वर्ष के बाद एक ग्राहक वित्तीय अवधि के दौरान 1 निकासी कर सकता है। (यदि खाता 2010-11 के दौरान खुला है तो 2016-17 के दौरान या उसके बाद निकासी की जा सकती है)
  • निकासी की राशि पिछले चौथे वर्ष के अंत में या पिछले वर्ष के अंत में, जो भी कम हो, जमा राशि का 50% तक लिया जा सकता है। (अर्थात् 2016-17 में 31.03.2013 या 31.03.2016 को शेष राशि के 50% तक, जो भी कम हो, निकासी की जा सकती है)।
  • इसको भी जाने  –Monthly Income Scheme (MIS)

 

परिपक्वता व खाता आगे बढ़ाना (Maturity and Extension)

  • खाता 15 वित्तीय वर्ष के बाद Mature होगा। खाता खोलने के वित्त वर्ष को छोड़कर वर्ष।
  • खाते को 15 साल के बाद 2 बार 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है , अर्थात 15+10=25 साल तक।
  • परिपक्वता पर जमाकर्ता के पास निम्नलिखित विकल्प होते हैं:-
  • (I) संबंधित डाकघर में पासबुक के साथ खाता बंद करने का फॉर्म जमा कर मैच्योरिटी भुगतान ले सकते हैं.
  • (II)बिना जमा किए आगे अपने खाते में परिपक्वता मूल्य बनाए रख सकते हैं, पीपीएफ ब्याज दर लागू होगी और भुगतान किसी भी समय लिया जा सकता है या प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 1 निकासी ले सकते है।
  • (III)संबंधित डाकघर में निर्धारित एक्सटेंशन फॉर्म जमा करके अपने खाते को 5 साल के आगे के ब्लॉक और इसी तरह (परिपक्वता के एक साल के भीतर) के लिए बढ़ा सकते हैं।(Discontinue Account आगे नहीं जा सकता)
  • (IV)जमा के साथ विस्तारित खाते में, प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 1 निकासी की जा सकती है, जो 5 वर्ष के ब्लॉक में परिपक्वता के समय शेष राशि के 60% की अधिकतम सीमा के अधीन है।

समय से पूर्व खाता बंद करना (Premature Closure)

  • निम्नलिखित शर्तों के अधीन जिस वर्ष में खाता खोला गया था, उसके अंत से 5 वर्ष के बाद समय से पहले बंद करने की अनुमति होगी –
  • (I) खाताधारक, पति या पत्नी या आश्रित बच्चों की जानलेवा बीमारी के मामले में.
  • (II) खाताधारक या आश्रित बच्चों की उच्च शिक्षा के मामले में।
  • (III) खाताधारक की निवास स्थिति में परिवर्तन के मामले में (i.e.. became NRI)।
  • समय से पहले बंद करने के समय खाता खोलने की तारीख/विस्तार की तारीख, जैसा भी मामला हो, से 1% ब्याज काटा जाएगा।
  • संबंधित डाकघर में पासबुक के साथ निर्धारित प्रपत्र जमा करके उपरोक्त शर्तों पर खाता बंद किया जा सकता है.

मृत्यु होने पर (Death of Account holder)

  • खाताधारक की मृत्यु के मामले में, खाता बंद कर दिया जाएगा और नामांकित या कानूनी उत्तराधिकारी को खाते में जमा जारी रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • मृत्यु के कारण बंद होने के समय पीपीएफ दर पर ब्याज पिछले महीने के अंत तक भुगतान किया जाएगा जिसमें खाता बंद किया गया है।

PPF Calculator

हम यहाँ पर एक Illustration दे रहे हैं कि अगर आप 2023 से PPF खुलवाते हैं तो 15 साल में कितना Corpus होगा। Monthly Invest Amount =1.5 Lakh divided by 12 = 12500 रूपए।

 

FAQ

Q1-PPF का फुल फॉर्म क्या है ?

Ans-Public Provident fund. Hindi में इस Small Saving Scheme को लोक भविष्य निधि या सार्वजनिक भविष्य निधि कहते हैं।

Q2-PPF में कितना पैसा निवेश कर सकते हैं? 

Ans- कम से कम 500 और Maximum 1.5 Lakh

Q3-5 साल बाद पीपीएफ से पैसे कैसे निकाले?   

Ans- फॉर्म-C को भरकर अपने PPF खाते वाले ब्रांच में जमा करने पर पैसे निकल सकते हैं ।

Q4-क्या मैं पीपीएफ से 100% निकाल सकता हूं?

Ans-खाता खोलने के वर्ष को छोड़कर पांच वर्ष के बाद एक ग्राहक वित्तीय अवधि के दौरान 1 निकासी कर सकता है। (यदि खाता 2010-11 के दौरान खुला है, तो 2016-17 के दौरान या उसके बाद निकासी की जा सकती है)

PPF के FORMS

2 thoughts on “PPF In Hindi। Feature। Interest Rate। PPF Calculator”

Leave a comment