Time deposit in Post Office(TD in Post Office) को हिंदी में सावधि जमाखाता कहते हैं। आज भी देश के Most of Small Investor Post Office के Fixed Deposit को Bank के Fixed Deposit से ज़्यादा अच्छा Option मानते हैं, पिछले कुछ महीनों से Bank के Fixed Deposit Post Office के Comparison में अधिक Interest दे रहे थे। जिस वजह से सरकार ने 1 July 2023 से Time deposit in Post Office(TD in Post Office)-सावधि जमाखाता के Interest Rate को बढ़ाकर इसे Competitive बनाने की कोशिश की है।
आज के इस पोस्ट में हम Time deposit in Post Office(TD in Post Office)-सावधि जमाखाता के बारे में सभी बातें जानेंगे साथ ही इसके क्या फ़ायदे हैं और कैसे हम इससे Maximum Profit प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही Expert Advice भी हम आपको देंगे जिससे आपका लाभ कही गुना बढ़ जाएगा।
Post Office Time Deposit में पैसे जमा करने पर आपको बैंक की FD से ज़्यादा ब्याज़ मिलता है। 5 साल की Post Office Time Deposit पर सरकार Tax Rebate भी देती है. तो आइये जानते हैं Time deposit in Post Office(TD in Post Office)-सावधि जमाखाता के बारे में सब कुछ-
Time deposit in Post Office (TD in Post Office) -सावधि जमाखाता
Post Office Time Deposit की विशेषताएँ
- Post Office Time Deposit में जमा रकम पर ब्याज़ की गणना Quarterly Basis पर होती है। Compound Interest के हिसाब से पैसा बढ़ता रहता है। लेकिन साल भर के ब्याज का भुगतान वित्त वर्ष के अंत में होता है।
- कम से कम ₹1000 जमा करके आप Post Office Time Deposit में खाता खोल सकते हैं,कितनी भी रकम जमा कर सकते हैं। कोई प्रतिबन्ध नहीं है। आप 100 के गुणांक में कितनी भी रकम जमा कर सकते हैं।
- 1 जुलाई 2023 से Post Office Time Deposit की ब्याज़ दर निम्न हैं।
- 1 वर्षीय FD की ब्याज दर 6.8% से बढ़ाकर 6.9% कर दी गई है।
- 2 वर्षीय FD की ब्याज दर 6.9% से बढ़ाकर 7.0% कर दी गई है।
- 3 वर्षीय FD की ब्याज दर 6.9% से बढ़ाकर 7.0% कर दी गई है।
- 5 वर्षीय पोस्ट ऑफिस एफडी की ब्याज दर 7.0% से बढ़ाकर 7.5% कर दी गई है।
Post Office Time Deposit में खाता खुला सकते हैं
Time deposit in Post Office(TD in Post Office)-सावधि जमाखाता में खाता खुलवाने के निम्न प्रावधान हैं-
- 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी वयस्क भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस में FD Account खुलवा सकता है।
- एक व्यक्ति अपने नाम कितने भी FD Account खोल सकता है।
- किसी व्यक्ति का पहले से एकल खाता (Single account) खुला हुआ हो, तब भी वह किसी दूसरे व्यक्ति के साथ संयुक्त खाता (Joint Account) में शामिल हो सकता है।
- पहले से संयुक्त खाता (Joint Account) होने के बावजूद नया Single Account खोल सकते हैं।
- FD Accounts की अधिकतम संख्या या अधिकतम जमा संबंधी कोई प्रतिबंध नहीं होता।
- संयुक्त खाता भी खुलवा सकते हैं: 2 या 3 लोग मिलकर संयुक्त खाता (Joint account) भी खुलवा सकते है। संयुक्त खाता दो प्रकार से खोला जा सकता है–
Joint A Type FD Account
- सभी खाताधारकों को संचालन का अधिकार रहेगा।
Joint B Type FD Account
- किसी एक को ही खाता संचालन का अधिकार रहेगा।
बच्चे के नाम भी खुलवा सकते हैं FD अकाउंट
- किसी बच्चे के नाम पर भी उसके अभिभावक की ओर से Post Office FD Account खुलवाया जा सकता है। 10 साल की उम्र पूरी कर चुका बच्चा अगर अपने हस्ताक्षर से अकाउंट का संचालन कर सकता है तो वह खुद भी अपने नाम FD account खोल सकता है।
टैक्स में छूट (Tax Rebate)
5 साल के Time deposit in Post Office (TD in Post Office) -सावधि जमाखाता पर Income Tax के Section-80C के तहत, टैक्स छूट मिलती है। Income Tax का Section- 80C के तहत कुछ निवेशों साल 1.50 लाख रुपए तक की रकम पर टैक्स नहीं देना पड़ता।
समय से पहले बंद करना (Premature Closure)
Time deposit को खोलने की तारीख से 6 महीने तक तो अकाउंट बंद नहीं करा सकते। 6 महीने बाद कोई अनिवार्य जरूरत पड़ने पर अकाउंट बंद कराया जा सकता है। लेकिन बीच में अकाउंट बंद कराने पर, पहले से निर्धारित ब्याज दर में कटौती करके पैसा वापस किया जाएगा। ब्याज में कटौती के संबंध में नियम इस प्रकार हैं-
- अगर आप 6 महीने से 1 साल के बीच में Time deposit बंद करते हैं तो सिर्फ बचत खाता (Saving Account) के हिसाब से ब्याज जोड़कर पैसा वापस किया जाएगा। वह भी सिर्फ पूर्ण महीनों (Completed months) के लिए। एफडी अकाउंट के हिसाब से ब्याज नहीं मिलेगी ।
- आप 1 साल के बाद कभी भी Time deposit बंद करते हैं तो, Time deposit पर लागू ब्याज दर से 2% कम करके ब्याज आपको भी जाएगी। वह भी सिर्फ पूर्ण हो चुके वर्षों (Completed Years) के लिए। पूर्ण वर्षों के अलावा, बचे हुए महीनों के लिए, सिर्फ पोस्ट ऑफिस Saving account के हिसाब से ब्याज मिलेगी।
- 5साल वाले Time deposit को अगर 4 साल के बाद बंद किया जाता है तो उस पर, 3 साल वाले Time deposit के बराबर ब्याज जोड़कर पैसा वापस मिलेगा। अगर पहले, कोई ब्याज का भुगतान हो चुका होगा तो उसे आपकी जमा से काट लेने के बाद, बचा हुआ पैसा वापस मिलेगा।
परिपक्वता व खाता विस्तार(Maturity and Extension)
Time deposit की अवधि पूरी हो जाने के बाद भी आप इसे दूसरी बार के लिए भी बढ़वा (Extension) सकते हैं- इसके लिए आपको Application form भरकर पोस्ट ऑफिस में जमा करना पड़ेगा। कोई भी व्यक्ति 2 बार तक, खाता विस्तार की सुविधा ले सकता है। यह खाता विस्तार उतनी ही अवधि का करवा सकते हैं, जितना कि पिछली बार में निर्धारित था। इसके नियम हैं
- 1साल के Time deposit का आगे 1 साल के लिए खाता विस्तार हो सकता है। मेच्योरिटी की तारीख से 6 महीने के भीतर इसका खाता विस्तार कराना अनिवार्य है.
- 2साल के Time deposit का खाता विस्तार अगले 2 साल के लिए करवाया जा सकता है। मेच्योरिटी की तारीख से 1 साल के भीतर, इसका खाता विस्तार कराना अनिवार्य है।
- 3और 5 साल के अपने Time deposit को भी 3 और 5 साल के लिए खाता विस्तार कराया जा सकता है। इन दोनों प्रकार केTime deposit Account को Maturity की तारीख से 18 महीने के अंदर विस्तार कराना अनिवार्य है।
Interest Calculator For Time deposit in Post Office
यहाँ पर हमने 1 लाख का Example लिया है सभी टाइम के डिपाजिट के लिए –

TD खाते की गिरवी रखना (Pledging of TD account)
(1) एक Time deposit खाते को As a Security गिरवी रखा जा सकता है इसके लिए संबंधित पोस्ट ऑफिस में गिरवी रखे जाने सम्बन्धी पत्र जमा करके प्रमाणित कराना होगा (2) निम्नलिखित प्राधिकारियों के पास स्थानांतरण / गिरवी रखा जा सकता है।
- भारत के राष्ट्रपति / राज्यपाल
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
- अनुसूचित बैंक / सहकारी समिति / सहकारी बैंक
- निगम (सार्वजनिक / निजी) / सरकारी कंपनी
- स्थानीय निगम । आवास वित्त कंपनी।
Expert Advice
- अगर आप Young है तो PPF आपके लिए इससे अच्छा विकल्प है।
- 1 साल के लिए Time deposit खोलना चाहते है तो आप बैंक डिपाजिट को देख सकते हैं जो 7-7.75% तक का ब्याज दे रहे हैं।
- टैक्स बेनिफिट के लिए 5 वर्ष का Time deposit ही लें, पर याद रखें। ब्याज टैक्सेबल है।
FAQ
Q1-पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट क्या है?
Ans-पोस्ट ऑफिस की एक बचत योजना, जो बैंक के फिक्स्ड डिपाजिट की तरह 1-5 साल तक की अवधि की होती हैं। 5 साल वाले डिपाजिट पर टैक्स बेनिफिट (1.5 लाख तक निवेश करने पर) मिलता है।
Q2-क्या पोस्ट ऑफिस 5 साल की FD टैक्स फ्री है?
Ans- नहीं। सिर्फ निवेश पर छूट है। ब्याज टैक्सेबल है।
.Q3-एनएससी या टाइम डिपॉजिट कौन सा बेहतर है?
Ans-NSC बेहतर विकल्प है, क्योकि 5 साल का टाइम देखा जाए तो NSC में interest 7.7% है जबकि टाइम डिपॉजिट में 7.5% है।
अगर आप National Savings Time Deposit Rules 2019 पढ़ना चाहते हैं Click Here👈👈
Read More……….
- Mahila Samman Saving Certificate। Mahila samman bachat patra (महिला सम्मान बचत पत्र )
- Public Provident fund (PPF)-लोक भविष्य निधि
- अगर फ़ूड रेसिपी पढ़ना चाहते हैं Click Here
5 thoughts on “Time deposit in Post Office(TD in Post Office) -सावधि जमाखाता 2023”